खड़े ट्रेलर से भिड़ी पिकअप खलासी की मौत,ड्राइवर गंभीर घायल

भारतमाला एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

जोधपुर(डीडीन्यूज),खड़े ट्रेलर से भिड़ी पिकअप खलासी की मौत, ड्राइवर गंभीर घायल। भारतमाला एक्सप्रेस वे पर खड़े एक ट्रेलर में पिकअप घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे बालेसर क्षेत्र के बिराई गांव के पास हुआ।

इसे भी पढ़िए – आपराधिक मामला लम्बित होने पर भी 10 साल के लिए मिलेगा पासपोर्ट

पुलिस के अनुसार पिकअप जामनगर से अमृतसर की ओर जा रही थी। बिराई गांव के पास सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर में पिकअप पीछे से घुस गई। हादसे में पिकअप में सवार खलासी रिया बड़ी मेड़ता रोड निवासी हुकमाराम (40) की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर हडमानराम (42) गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही खुडियाला टोल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस स्टाफ ने घायल को तत्काल बालेसर सीएचसी पहुंचाया। उधर बालेसर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।