प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान,शिक्षण सामग्री वितरित

जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान,शिक्षण सामग्री वितरित। शहर के आदर्श जिनगर विकास समिति की ओर से रविवार को सरकारी स्कूल के पहली से आठवीं कक्षा के 108 बच्चों को शिक्षण सामग्री और टिफिन,पानी की बोतल दिए गए। दसवीं,बाहरवीं में उच्च अंक अर्जित करने वाले 80 विद्यार्थियों को स्कूल बेग दिए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश सांखला,आडा बाजार अध्यक्ष भगवतीलाल चौहान,ओमप्रकाश बोराणा,टीकम दास चौहान,दलपत डाबी,बंशीलाल चौहान,सायर चौहान थे।

रिवीज़न जोड़ प्रत्यारोपण पर कार्यशाला संपन्न

कार्यक्रम समन्वयक भरत आसेरी भामाशाह ने बताया कि आदर्श जिनगर विकास समिति अध्यक्ष लाधूराम सोनगरा,सचिव रमेश डाबी,कोषाध्यक्ष शयम सुन्दर आसेरी,उपाध्यक्ष अचलदास सोलंकी,लक्ष्मीचंद सांखला,दौलत डाबी,प्रवीण चौहान,मनोहर लाल चौहान,पार्षद प्रदीप पवार,नरेंदर आसेरी,प्रकाश पवार,जानकीदास चौहान,कमल सांखला,धनराज सोनगरा,अशोक चितारा,टीकम सांखला,धनपत गुजर,चुनीलाल सांखला,दहर्मेंदर राठौड़,राजेंद्र पवार,तुलसीदास डाबी,त्रिलोक डाबी,हरीश सांखला,ओम सांखला, रामेश्वर चौहान,लालचंद चौहान, सेवक डाबी,दिनेश चौहान सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।