जोधपुर: मूसलाधार बारिश का कहर,घोड़ाघाटी राव जोधा मार्ग पर पानी में डूबा युवक

  • बारिश बनी बैरन
  • मोगड़ा रोड पर बस की चपेट में आने से युवक की मौत
  • सोजती गेट में यूनियन बैंक की छत ढही
  • कोई हताहत नहीं

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: मूसलाधार बारिश का कहर,घोड़ा घाटी राव जोधा मार्ग पर पानी में डूबा युवक। दक्षिण पश्चिम मानसून की प्रदेश में सक्रियता से कई जिलों में हालात विकट होने लगे हैं। कम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान से होकर गुजर रहा है। पिछले चार पांच दिनों से मारवाड़ में बारिश का दौर बना हुआ है। जोधपुर शहर में भी लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है।

देर रात से शुरू हुई बारिश का दौर आज दिन भर जारी रहा। मूसलाधार बारिश से शहर की सडक़ें पानी से लबालब हो गई है साथ ही पर्यटन स्थलों पर झरने बहने लगे। शहर के राव जोधा मार्ग घोड़ाघाटी में सुबह पानी में एक युवक डूब गया। जिसे दोपहर तक रेस्क्यू कर निकालने का प्रयास जारी था।

पाली रोड मोगड़ा के समीप एक बस की चपेट मेें आने से युवक की मौत हो गई। इधर शहर के सोजती गेट के समीप एक बैंक की छत भरभरा कर गिर गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आगामी कुछ घंटों में पश्चिमी राजस्थान  जोधपुर,बाड़मेर, पाली और आसपास भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। प्रशासन ने लोगों को पानी से दूर रहने की सलाह जारी की है।

शुक्रवार को दिन में हुई बारिश के बाद रात को फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया। रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी रिमरिझम बारिश का दौर बना रहा। आज सुबह बारिश की झड़ी लगी रही। मूसलाधार बारिश से एकबारगी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। शहर की सडक़ों और निचले इलाकों में घना पानी जमा हो रखा है। ग्रामीण क्षेेत्रों में यही हालात बने है।वहां भी स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खेत खलिहान पानी से लबालब हो रखे हैं।

ड्रेनेज सिस्टम फेल,चहुंओर नजर आया पानी 
शहर में हर बार की तरह आज भी ड्रेनेज सिस्टम फेल नजर आया। शहर में शायद ही कोई ऐसी जगह बची हो जहां पर पानी एकत्र न हुआ हो। मथुरादास माथुर अस्पताल, एमजीएच के सामने,रेलवे स्टेशन के अलावा भीतरी शहर में पानी का काफी जमावड़ा देखने को मिला। जमा पानी से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

निचली बस्तियों जलमग्र,सडक़ें बनी दरिया 
सुबह नौ बजे शहर में बरसात का दौर शुरू हुआ जो दोपहर मेें तेज बारिश में तब्दील हो गया। इससे सडक़ों पर पानी के बाळे बहने लग गए। कई निचली कॉलोनियों में पानी जमा हो गया। जोरदार बारिश से भीतरी क्षेत्र की सडक़ें दरिया बनी नजर आई। सुबह से ही रिमझिम बरसात का दौर शुरू रहने के बाद सवा ग्यारह बजे शुरू हुई मूसलाधार बरसात ने शहर के क्षेत्रों को जलमग्न कर सरकार के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। रोजमर्रा के कामकाज सहित आमजन के अन्य वैकल्पिक कार्यो की रफ्तार के पहिये थम से गए।

गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाड़ी के अवपथन के पश्चात रेल मार्ग दुरुस्त, रेल यातायात बहाल

खेत खलिहान लबालब 
शहर के निकट जोलियाली पदमसर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। गांव की गलियां हो या खेत-खलिहान,हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। निकट के मणाई गांव में भी जोरदार बारिश हुई। इसके चलते खेतों में पानी भर गया है। बावड़ी इलाके में चटालिया गांव के खेतों में भी पानी भर गया है। ऐसे में किसानों को अपनी फसलों की चिंता भी सताने लगी है।

लूणी में एक घंटे के विश्राम के बाद फिर शुरू हुई मूसलाधार बारिश। धुंधाड़ा गांव में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े,रेलवे स्टेशन के नजदीक वाली कॉलोनियों में 2 से 3 फिट तक पानी भरा,लोगो के घरों में घुसा पानी और क्षेत्रवासियों ने कॉलोनियो में पानी भरने की सूचना भी प्रशासन की दो लेकिन प्रशासन की ओर से दोपहर तक पानी निकासी के लिये कोई व्यवस्था नहीं की।

लूणी विधान सभा क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानियावास में पढऩे के आये छात्र छात्राओं ने स्कूल के रास्ते में करीब एक से डेढ फीट पानी भरा होने के बावजूद स्कूल की छुट्टी नहीं होने पर स्कूल जाते समय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

बारिश में सड़क हादसा 
इधर शहर के पाली रोड मोगड़ा के पास में सुबह सड़क हादसा हो गया बारिश के चलते एक युवक बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर बाद में विवेक विहार पुलिस मौका स्थल पर पहुंची।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025