Doordrishti News Logo

युवक का रास्ता रोककर छह हजार की नगदी लूटी,चार हिरासत में

जोधपुर(डीडीन्यूज),युवक का रास्ता रोककर छह हजार की नगदी लूटी, चार हिरासत में। शहर के पुराना हाईकोर्ट के सामने महावीर उद्यान के निकट एक युवक से लूट हो गई। चार पांच युवकों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट कर छह हजार से ज्यादा की नगदी लूट कर ले गए। पीडि़त ने इस बारे में उदयमंदिर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण में अब चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है। आरोपी नशेड़ी बताए जाते हैं।

पब्लिक पार्क शिव मंदिर के दानपेटी से नगदी चोरी

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि चांदणा भाखर प्रतापनगर सिद्धनाथ रोड पर रहने वाले नरपतराम पुत्र भंवरलाल प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह महावीर उद्यान के निकट से अकेले पैदल निकल रहा था। तब चार पांच युवकों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट करते हुए उसकी जेब से 66 सौ रुपए निकाल लिए। थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण कर अब चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Related posts: