रेलवे पार्किंग और टायलेट के ठेके में साझेदार बनाने के बाद धोखाधड़ी
मुनाफे की रकम हड़पने का आरोप केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे पार्किंग और टायलेट के ठेके में साझेदार बनाने के बाद धोखाधड़ी।शहर के सरदारपुरा दसवीं बी रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर रकम हड़प कर ली गई। आरोपियों ने उसे रेलवे पार्किंग और रेलवे टायलेट के ठेके में साझेदार बनाया। मुनाफा होने पर रकम को हड़प लिया। पीडि़त ने अब सरदारपुरा थाने में नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
इसे भी पढ़ें – कीटनाशक सेवन से बिगड़ी तबीयत,मौत
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि दसवीं बी रोड सरदारपुरा निवासी करणसिंह पुत्र प्रभुदयाल मीणा मूल रूप से अलवर के लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला है। उसे पिछले साल मार्च क्लोसिंग के समय हरिसिंह मीणा, प्रमोद मीणा और अन्य ने मिलकर बताया कि वे लोग रेलवे में पार्किंग और टायलेट का ठेका लेने वाले हैं। इसके लिए वे उसे साझेदार बनाना चाहते हैं।
इस पर वह उनकी बातों में आ गया और साझेदार बनकर काफी रकम उन्हें दे दी। मगर इस साल जब ठेेके में मुनाफा हुआ तो रमक की बंदरबाट कर ली और उसकी मुनाफे की रकम को हड़प कर लिया। उसने कई बार मुनाफा रकम का जिक्र किया तो उसे टालमटोल जवाब दिया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। मुनाफा रकम कितनी है इस बारे में पुलिस ने फिलहाल जानकारी नहीं दी है।