जैसलमेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में
- डीआरएम ने किया अवलोकन
- यात्रियों को जल्द उपलब्ध होंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
- यात्रियों को 10 लिफ्ट और 10 एस्केलेटर्स की मिलेगी सुविधा
जोधपुर(डीडीन्यूज),जैसलमेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सीमांत जैसलमेर रेलवे स्टेशन का 140 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा पुनर्विकास कार्य अब अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे पूरा करवा लिया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने रविवार को जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का बारीकी से अवलोकन करने के बाद बताया कि सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं की उपलब्धता हेतु पुनर्विकास का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है तथा शीघ्र ही शेष कार्य भी पूरा करवा लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुनर्विकास के पश्चात जहां देशभर से जैसलमेर आने वाले पर्यटक यात्रियों को अनेक अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से अलग सुखद अनुभूति मिलेगी तथा साथ ही सेना के जवानों को अपने कार्य स्थल पर आवागमन के लिए विश्वस्तरीय स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के दिशा निर्देशन में जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर लगभग 8 हजार 327 वर्ग मीटर क्षेत्र में मुख्य स्टेशन बिल्डिंग (G+2) का निर्माण किया गया है जिसे मारवाड़ी हेरिटेज और आधुनिकता के समावेश से आकर्षक लुक प्रदान किया गया है,स्टेशन पर विशाल क्षेत्र में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया गया है। स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए एयर कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया गया है जिसमें 480 वर्ग मीटर क्षेत्र वाणिज्यिक उपयोग के लिए रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का अवलोकन किया तथा पास ही स्थित रेलवे कॉलोनी में जाकर रेलकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं ध्यान पूर्वक सुनी जिन्हें शीघ्र दूर कर संबंधित अधिकारियों को इसे मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरे के तहत अनेक अधिकारी डीआरएम के साथ उपस्थित थे।
जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट रीशेड्यूल
10 लिफ्ट और 10 एस्केलेटर्स की मिलेगी सुविधा
जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगम आवागमन के लिए 6 मीटर चौड़ाई के दो नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही आम,बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर 10 लिफ्ट और 10 एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं। स्टेशन पर सभी तीन प्लेटफार्म के लगभग 10 हजार वर्ग मीटर से भी अधिक क्षेत्र को कवर्ड किया जा रहा है।
रोजाना 35 हजार से भी अधिक यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं
जैसलमेर रेलवे स्टेशन को आगामी 50 वर्षों की कार्य योजना के अनुरूप पुनर्विकसित किया जा रहा है स्टेशन पर प्रतिदिन 35 हजार से भी अधिक यात्रीभार क्षमता के हिसाब से यात्री सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। रेलवे द्वारा इसे जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
