विश्व युवा कौशल सप्ताह संपन्न

  • विविध गतिविधियां हुई
  • आईटीआई परिसर में प्रतियोगिताएं आयोजित
  • प्रतिभागियों में उत्साह

जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व युवा कौशल सप्ताह संपन्न। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)जोधपुर में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित युवा कौशल सप्ताह का समापन सोमवार को विविध गतिविधियों के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

संस्थान के अनुदेशक श्याम सिंह सोढा के निर्देशन में निबंध लेखन एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें पूर्व एवं वर्तमान प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया। विजेताओं को मंगलवार को आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

श्रावण के पहले सोमवार को भूतनाथ मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक

संस्थान के उप निदेशक सुधीर व्यास ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मंगलवार प्रातः 9 बजे आईटीआई परिसर से जागरूकता रैली निकाली जाएगी, जिसमें प्रशिक्षणार्थी,अनुदेशक एवं संस्थान स्टाफ भाग लेगा। यह रैली युवाओं में कौशल विकास की महत्ता को उजागर करने एवं तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु आयोजित की जा रही है।

Related posts: