श्रावण के पहले सोमवार को भूतनाथ मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक
जोधपुर(डीडीन्यूज),श्रावण के पहले सोमवार को भूतनाथ मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक। श्रावण मास के पहले सोमवार को भूतनाथ महादेव मंदिर में विधिवत रुद्राभिषेक,विशेष श्रृंगार एवं भक्ति भाव से परिपूर्ण पूजन- अर्चन का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर भोर से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में उमड़ना शुरू हुआ जो देर रात्रि कल चला। श्रद्धालुओं ने भूतनाथ महादेव और हर हर महादेव के जयकारों के साथ पूरे वातावरण को गूंजायमान कर दिया।
जोधपुर: स्वावलम्बन केंद्र पर मनाया जाएगा विश्व युवा कौशल दिवस
कार्यक्रम के तहत मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया,जिसमें गंगाजल,दुग्ध, शहद,दही और घृत आदि से अभिषेक किया गया। इसके उपरांत भव्य श्रृंगार कर शिवलिंग को पुष्प, बेलपत्र,चंदन व रुद्राक्ष आदि से अलंकृत किया गया। जिसका भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया।इस पावन अवसर पर सिद्ध पीठ गढ़ सिवाना के गादीपति नृत्य गोपाल राम ने भगवान भूतनाथ के दर्शन किए तथा विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भक्तों की सुविधा हेतु मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। श्रावण मास के पहले सोमवार को आयोजित यह विशेष आयोजन आस्था और भक्ति का अनुपम उदाहरण बन गया।
