जोधपुर, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को महात्मा गांधी अस्पताल का दौरा कर कोविड-19 की व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक राजश्री बेहरा से वहां भर्ती कोविड संक्रमित तथा ऑक्सीजन सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह आज दोपहर में महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और यहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम व उपचार संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिदिन आने वाले कोविड रोगियों की संख्या, क्रिटीकल संक्रमितों, वेंटिलेंटर पर संक्रमितों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही हैल्प डेस्क की व्यवस्था, कोविड संक्रमितों के भर्ती करने की प्रक्रिया का निरीक्षण कर वहां उपस्थित चिकित्सकों से कोविड के ट्रेंड के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने चिकित्साधिकारियों के साथ कोविड संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड के बढते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल प्रशासन कोविड संक्रमितों के संक्रमण स्तर के अनुसार अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया की गाइडलाइन तय करें। कोविड के भावी परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए बैड की समुचित उपलब्धता की पुख्ता व्यवस्था रखे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बैड्स की समुचित उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए डेकेयर व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करे। उन्होंने कहा कि ऐसे कोविड संक्रमित जो एसिम्प्टोमेटिक है अथवा घर पर रहकर ही दवाइयों, चिकित्सकीय परामर्श के साथ ठीक हो सकते है। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने के बजाय डेकेयर व होम आइसोलेशन के लिए प्रेरित करें।