जोधपुर: निर्माणाधीन भवन पर लोहे की सांकळ डालकर लगाया फंदा
- फंदे पर लटके मिले व्यक्ति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला
- हुई पहचान
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: निर्माणाधीन भवन पर लोहे की सांकळ डालकर लगाया फंदा।शहर के आखलिया चौराहा के समीप आज दोपहर में एक व्यक्ति ने निर्माणाधीन भवन की प्रथम मंजिल पर लोहे की सांकळ डालकर फंदा लगा लिया। फंदा बाहरी एरिया में लगाने से उसे लोगों ने देखा और वीडियो बनाकर वायरल किया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पड़ताल की। मृतक के दो पुत्रों ने उसकी पहचान की है। वह पत्थर चुनाई और चमाळिया का कार्य करता था। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।
इसे भी पढ़ें – रमेश बोराणा होंगे कला आचार्य की मानद उपाधि से सम्मानित
प्रतापनगर थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि आखलिया चौराहा के पास में एक शोरूम के सामने निर्माणाधीन भवन की प्रथम मंजिल पर किसी शख्स ने फंदा लगाकर जान दी है। इस पर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सूरसागर स्थित कबीर नगर निवासी 65 साल के माधुराम भील के रूप में हुई है। उसके पुत्र प्रकाश व जसाराम ने पहचान की।
उसने किस कारण से आत्महत्या की इस बारे में पता नहीं चला है। वह पत्थर चुनाई और चमाळिया का काम करता था। वह सुबह यहां निर्माणाधीन भवन पर पहुुंचा और सांकळ से फँदा बनाकर झूल गया। भवन के प्रथम तल के बाहरी हिस्से मेंं फंदा लगाने से वह फंदे पर झूलता लोगों को नजर आ गया। काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी पर भिजवाया गया है।
