जोधपुर: सर्वेक्षण प्रतिभागियों का सम्मान

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के 60 छात्रों ने 30 गांवो में बुनियादी शिक्षा व नामांकन का किया सर्वे

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सर्वेक्षण प्रतिभागियों का सम्मान।मौलाना आजाद विश्वविद्यालय की ओर से वर्ष 2024 में वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (एएसईआर) ‘असर‘ का सर्वेक्षण किया गया,जिसका उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता और मूल्यों का मूल्यांकन करना था। इस सर्वेक्षण में यूनिवर्सिटी के छठे सेमेस्टर के 60 छात्रों ने 30 गांव में सफलतापूर्वक सर्वेक्षण कार्य किया।

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. जमील अहमद काजमी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान के क्षेत्र एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और बड़े गर्व की बात है। डीन एकेडमिक डॉ. इमरान खान पठान ने बताया कि ‘असर‘ भारत में एक राष्ट्रव्यापी घरेलू सर्वेक्षण है जो बच्चों के बुनियादी पढ़ने और अंकगणित कौशल के साथ-साथ स्कूलों में उनके नामांकन की स्थिति का आकलन करता है।
कन्वीनर डॉ.समीना और डॉ.अशोक भार्गव ने कहा कि वर्ष 2016 में असर सर्वेक्षण (एएसईआर) को वैकल्पिक वर्ष मॉडल में बदल दिया गया,जिसके तहत सभी ग्रामीण जिलों में हर दो साल में एक बुनियादी असर सर्वेक्षण आयोजित किया जाता है तथा बीच के वर्षों में अन्य आयु समूहों और क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए छोटे सर्वेक्षण किए जाते हैं।

असर टीम कन्वीनर राजू राम ने बताया कि असर का संचालन गैर सरकारी संगठन प्रथम द्वारा किया जाता है और वर्ष 2005 से इसे प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहा है। असर 2024 के निष्कर्ष के मुख्य बिंदु छात्र एवं शिक्षक की उपस्थिति में वृद्धि,युवाओं में स्मार्टफोन का उपयोग,प्री-स्कूल नामांकन पर ध्यान केंद्रित करना,सीखने के स्तर की चुनौतियाँ एवं विज्ञान,प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के नामांकन में लिंग अंतर आदि थे।

महाराजा उमेद सिंह की जयंती पर पुष्पांजलि 

सर्वेक्षण में अटेंडेंस और बजट की देखरेख यूनुस खान ने की। अंत में असर टीम कन्वीनर राजू राम ने सभी प्रतिभागियों को सर्वेक्षण की सफलता के उपलक्ष में सर्टिफिकेट वितरित किए। सभी प्रतिभागियों को यूनिवर्सिटी स्टाफ सदस्यों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026