संदिग्ध बाइक सवार के पास मिला अफीम का दूध

जोधपुर(डीडीन्यूज), संदिग्ध बाइक सवार के पास मिला अफीम का दूध। शहर की माता का थान पुलिस ने मगरापूंजला सरकारी स्कूल रोड पर संदिग्ध बाइक सवार को रुकवा कर तलाशी ली। बाइक सवार के पास में अवैध अफीम का दूध मिला। जिस पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

जोधपुर: एसयूवी के कांच फोड़ कर आग लगाने का आरोप

माता का थान पुलिस थाने के एस आई मांगीलाल सांयकालीन गश्त पर थे। तब मगरापूंजला रोड अन्ना सागर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के पास में एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकवाया। उसकी तलाशी लिए जाने पर पास में 23.20 ग्राम अफीम का दूध मिला। जिस पर खेड़ापा बावड़ी हाल हनुमान कॉलोनी मंडोर रोड निवासी शुभम सिंह पुत्र गणेश सिंह को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।