जोधपुर: मकान के ताले टूटे 650 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी चोरी

  • पुलिस थाने से 35 किलोमीटर दूर है मकान
  • समदड़ी रोड हुई घटना

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: मकान के ताले टूटे 650 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी चोरी। कमिश्ररेट में चोरों ने दो सूने मकानों में सैंध लगाकर लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। एक मकान पुलिस थाने से 35 किमी दूर सूने स्थान पर है और भीतरी शहर में है। परिवार के लोग अन्य मकान में शिफ्ट हो रखे हैं। यहां से 650 ग्राम सोना और डेढ़ किलो चांदी के आभूषण चोरी होना बताया जाता है। झंवर थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि दइपड़ा खिंचियान निवासी नरेश पुत्र रामदास वैष्णव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह परिवार सहित जोधपुर से बाहर रहता है। उसका मकान सूना था और अज्ञात वहां ताले तोडक़र डेढ़ किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।

जोधपुर: नाले में मिला युवक का शव

थानाधिकारी वैष्णव ने बताया कि मकान थाने से 35 किलोमीटर दूरी पर है और सूने स्थान पर है। यहां समदड़ी रोड भी चल रही है। रोड पर नित्य आवागमन रहता है और कोई भी रैकी कर वारदात सूने स्थानों पर सैंध लगा सकता है। हालांकि पुलिस की गश्त भी बराबर रहती है। दूसरी तरफ सदर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि सोनारों की घाटी नवचौकियां निवासी हेतल सोनी पत्नी दीपक सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपने एक नए मकान उम्मेद हेरिटेज में रहती है। सोनारों की घाटी वाला मकान सूना था। जहां से अज्ञात चोरों ने 650 ग्राम सोना और 1.5 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। थानाधिकारी यादव ने बताया कि प्रकरण की तफ्तीश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है, जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।