जोधपुर: नाले में मिला युवक का शव

शराब के नशे में गिरने की आशंका

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नाले में मिला युवक का शव।शहर के बासनी रेलवे स्टेशन रोड रीको नाले में बुधवार की सुबह एक युवक को शव मिला। शव औंधे मुंह गिरा हुआ था। संदेह है कि वह युवक शराब के नशे में गिरा होगा। सूचना पर बासनी पुलिस वहां पहुंची। दोपहर तक उसकी पहचान नहीं हो पाई। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।

जोधपुर: डॉक्टर्स,चार्टर्ड अकाउंटेंट और बैंकर्स डे मनाया

बासनी पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि रीको नाले में एक युवक का शव पड़ा है। इस पर थानाधिकारी नितिन दवे आदि वहां पहुंचे। युवक का शव औंधे मुंह गिरा हुआ था। आशंका है कि वह शराब के नशे में गिरा होगा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।