Doordrishti News Logo

जोधपुर: खड़ी कारों से बैग और सामान चुराने वाली गैंग सक्रिय

  • पांच दिन में तीन केस दर्ज
  • दो कारों से बैग उड़ाए
  • बैग में जेवरात के साथ लाखों की नगदी थी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: खड़ी कारों से बैग और सामान चुराने वाली गैंग सक्रिय। कमिश्ररेट में अब कारों से बैग और सामान चुराने वाली गैंग सक्रिय हो गई है। पिछले पांच दिनों में तीन घटनाएं हो गई है। पुलिस अब बैग और सामान चुराने वाली गैंग का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।

गत 24 घंटों में दो कारों से बैग चोरी हो गए। एक में मंगलसूत्र,कुछ नगदी थी और दूसरी में पांच लाख कैश बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस गहनता से अब पड़ताल में जुटी है। रातानाडा थाने के हैडकांस्टेबल विक्रम सिंह ने बताया कि मूलत: नागौर हाल आसोप भोपालगढ़ निवासी नेमाराम पुत्र कबूराम जाखड़ की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि वे 29 जून को अपनी कार लेकर पुलिस लाइन रोड पर आए मॉल पर खरीददारी करने आए थे। उनकी कार में एक ट्राली बैग सीट पर रखा हुआ था। जिसमें मंगलसूत्र,3-4 हजार की नगदी,मोबाइल चार्जर,घड़ी आदि सामान था।

वे दिन में आए थे और कुछ देर के लिए मॉल में गए। वापिस लौटे तो कार से ट्राली बैग गायब था। कार का गेट खुला रखा हुआ था। हैड कांस्टेबल विक्रमसिंह के अनुसार मामले में जांच की जा रही है। बैग चोर का आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास जारी है। दूसरी तरफ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि मालियों की गली मसूरिया निवासी अनिल पुत्र रामलाल जोशी मंगलवार की सुबह झंवर रोड स्थित निजी अस्पताल अपने भाई के रिश्तेदारी में भर्ती मरीज से मिलने आया था। उसने अपनी कार को अस्पताल की साइड पार्किंग से कुछ दूरी पर खड़ा किया था। दोपहर एक बजे वापिस लौटा तो कार से उसका बैग गायब था।

जोधपुर: रात में आरएसी और पुलिस पर पथराव,हवलदार को पीटा

बैग में पांच लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज बताए। थानाधिकारी पारिक ने बताया कि कार का न तो कांच टूटा है और न ही दरवाजा खुला छोड़ा हुआ था। कार भी ऑटोमेटिक लॉक होती है। फिलहाल केस दर्ज किया गया है,अग्रिम जांच की जा रही है। दो दिन पहले ही रेजीडेंसी रोड पर एक निजी अस्पताल के पीछे गली में खड़ी उसकी कार से बैग चोरी हो गया था, जिसमें लेपटॉप और जरूरी सामान था। इसमें सरदारपुरा पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया था।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026