स्वास्थ्य विज्ञान प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 7 जुलाई
जोधपुर(डीडीन्यूज),मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय जोधपुर तथा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के संघटक तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के द्वारा स्वास्थ्य विज्ञान पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा-2025 आयोजित की जा रही है।
उत्तराखंड: गरुड़ गंगा में 22 करोड़ रुपये से बन रहे बहुमाजिला पार्किंग पर हाईकोर्ट की रोक
इस परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2025 है। इस परीक्षा से पोस्ट बेसिक, बीएससी,एमएससी नर्सिंग, एमएससी मेडीकल,एमपीएच, एमएससी रेडियोथैरेपी टेक्नोलॉजी एवं पीजी डिप्लोमा इन परफ्यूशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश दिए जाएंगे। परीक्षा के संबंध में अद्यतन/अपडेट व विस्तृत सूचनाओं के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।