जोधपुर: 11प्रतिभागियों ने दिया कराटे ब्लैक बेल्ट परीक्षा
कामीसामा कराटे डो इंडिया स्टाइल के मार्गदर्शन में हुई परीक्षा
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 11 प्रतिभागियों ने दिया कराटे ब्लैक बेल्ट परीक्षा। हाल ही में जोधपुर के 11 कराटे खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा में भाग लिया,जो कामीसामा कराटे डो इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की गई। परीक्षा का संचालन कामीसामा कराटे डो इंडिया के तकनीकी निदेशक सेंसेई विक्रम शर्मा और मुख्य परीक्षक सेंसेई श्याम समाधिया के निर्देशन में किया गया।
इस परीक्षा में जोधपुर की विभिन्न कराटे अकादमियों के खिलाड़ियों ने भाग लिया,जो वर्षों से कठिन प्रशिक्षण ले रहे थे। खासतौर पर टिया बिश्नोई और हर्षद बिश्नोई ने सेकंड डान ब्लैक बेल्ट परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने चेतण्यारा कुशांकू और सुपरिंपाई काता को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर यह साबित किया कि वे भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।
जोधपुर: 47 नव आरक्षकों ने कर्त्तव्यनिष्ठा की ली शपथ
इस मौके पर वेदिक वाइब्रेशन्स कुड़ी की कोच साक्षी दवेरा और ए 1 मार्शल आर्ट्स के कोच अरविंद कुमार भी मौजूद थे जो अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। सेंसेई श्याम समाधिया ने बताया कि परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे और सफल खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया जाएगा।
