सुरक्षित रेल संचालन के लिए कर्मचारी सजग रहकर काम करें-अमिताभ

  • उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का जोधपुर मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण
  • मेड़ता रोड में मेमू ट्रेनों के रखरखाव सुविधाओं व डेमू शेड में विकास कार्यों का उद्घाटन

जोधपुर(डीडीन्यूज),सुरक्षित रेल संचालन के लिए कर्मचारी सजग रहकर काम करें-अमिताभ। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने मंगलवार को जोधपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान सुरक्षित रेल संचालन रेल कर्मचारियों का सजग रहकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने मानसून के दौरान रेल पटरियों और अंडरपासों पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।

जोधपुर मंडल के एक दिन के दौरे के तहत महाप्रबंधक ने विशेषकर बीकानेर-मेड़ता रोड रेलमार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर संरक्षा,सुरक्षा और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमिताभ ने नोखा,नागौर एवं मेड़ता रोड रेलवे स्टेशनों का दौरा किया,जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होंने इन स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता,यात्री सुविधाओं की स्थिति तथा सेफ्टी मानकों की बारीकी से समीक्षा की तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यों का भी गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक को रेल संबंधित विभिन्न मुद्दों के संबंध में ज्ञापन सौंपे।

अमिताभ ने अलाय स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एवं अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने बदवासी-नागौर रेलखंड में आरयूबी संख्या 9-ई तथा समपार फाटक संख्या 60 का निरीक्षण कर वहां की संरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए गेटमैन को नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

नागौर स्टेशन पर जीएम ने पुनर्विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली एवं सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने नए स्टेशन बिल्डिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जीएम अमिताभ ने नागौर रेलवे यार्ड की गैंग नंबर 16 का भी निरीक्षण किया और कर्मचारियों से संवाद किया।

रेलवे ने 1 जुलाई से यात्री किराया बढ़ाया

मेड़ता रोड मेमू रैक/डेमू शेड का उद्घाटन और संरक्षा संवाद
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के बाद नवनिर्मित मेमू रैक रखरखाव सुविधाओं का डेमू शेड मेड़ता रोड में विकास कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान डेमू शेड में रेलवे संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।

ये अधिकारी थे साथ
इस अवसर पर जोधपुर के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (संकेत एवं संचार) अनुपम कुमार,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर मुकेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश मीणा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण)विपिन कुमार एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025