तत्काल रेल टिकट बुकिंग में आज से बड़ा बदलाव,ई-आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य

  • तत्काल खुलने के आधे घंटे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंट
  • रेल यात्रियों का सफर होगा ज्यादा सुरक्षित और बेहतर
  • 15 जुलाई से तत्काल बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य किया जाएगा
    यात्री अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करें ताकि उन्हें तत्काल टिकट बुकिंग में प्राथमिकता मिल सके

जोधपुर(डीडीन्यूज),तत्काल रेल टिकट बुकिंग में आज से बड़ा बदलाव,ई-आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य। रेलवे द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ई-आधार से सत्यापन को अनिवार्य किया जा रहा है। नई व्यवस्था 1 जुलाई से लागू होगी तथा इससे तत्काल टिकट लेने वाले रेलवे यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी जिससे उनकी यात्रा का अनुभव ज्यादा सुरक्षित और बेहतर होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने यह जानकारी दी। उन्होंने रेल मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जारी पत्र के हवाले से बताया कि रेलवे द्वारा तत्काल टिकट योजना का लाभ आम उपभोक्ताओं को मिले,इसके मद्देनजर इस प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पहली जुलाई से तत्काल योजना के तहत आरक्षित टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं द्वारा आईआर सीटीसी की वेबसाइट अथवा इससे संबद्ध ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकेंगे। इसके बाद 15 जुलाई से तत्काल बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य किया जाएगा।

खेड़ा ने बताया कि रेलवे की तत्काल टिकटें भारतीय रेलवे के कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों व अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होगी जब सिस्टम द्वारा जनरेट ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा,जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। इस व्यवस्था को भी 15 जुलाई तक लागू कर दिया जाएगा।

तत्काल टिकट ट्रेन के चलने से एक दिन पहले बुक किए जाते हैं बुकिंग का समय सुबह 10 बजे एसी के लिए व स्लीपर के लिए 11 बजे शुरू होता है तथा कुल टिकटों में से 20% टिकट तत्काल स्कीम के तहत बेचे जाते हैं।

पहले आधे घंटे तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे अधिकृत एजेंट
रेलवे द्वारा लागू की जा रही नई व्यवस्था के तहत भारतीय रेलवे के अधिकृत एजेंटों को एसी तथा गैर ऐसी श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट के दौरान प्रारंभ दिवस के तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें वातानुकूलित श्रेणियां के लिए 10 से 10.30 बजे तक और गैर वातानुकूलित श्रेणियों के लिए 11 से 11.30 बजे तक तत्काल खुलने के पहले दिवस को तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जोधपुर: हत्या के दंडित आरोपी की जेल में बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में मौत

इनका कहना है
भारतीय रेलवे की यह नई पहल डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के साथ-साथ टिकट बुकिंग को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाएगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करें ताकि उन्हें तत्काल टिकट बुकिंग में प्राथमिकता मिल सके,इससे उनकी यात्रा का अनुभव ज्यादा सुरक्षित और बेहतर होगा।
– विकास खेड़ा
सीनियर डीसीएम,जोधपुर मंडल।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026