उत्तराखंड: भारी बारिश से हालात गंभीर मुख्यमंत्री ने संभाली कमान

  • मुख्यमंत्री पहुंचे राज्य आपतकालीन परिचालन केंद्र
  • प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा
  • राज्य के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित
  • दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहेंगे अधिकारी
  • नियमित ग्राउंड पर रहकर सभी व्यवस्थाएं देखेंगे अधिकारी
  • श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने, सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
  • गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व अस्पतालों तक पहुंचाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

देहरादून(डीडीन्यूज),उत्तराखंड: भारी बारिश से हालात गंभीर मुख्यमंत्री ने संभाली कमान।
उत्तराखंड हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश की भयावता के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाल ली है। भारी बारिश से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आईटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे उन्होंने पूरे प्रदेश में हो रही भारी वर्षा और आपदा प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने मानसून के दो महीनों के लिए शासन और प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मानसून अवधि में सभी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करें। भारी बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है,जिससे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर प्रदेश के 1 से 12वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार 30 जून को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

जयपुर : सतत् विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए होगी कोर्डिनेशन एंड एक्सीलरेशन सेंटर की स्थापना-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री धामी ने तीर्थयात्रियों के लिए भोजन,दवाइयां,बच्चों के लिए दूध और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सितम्बर तक डिलीवरी वाली सभी महिलाओं का डाटा बेस तैयार किया जाए और उन्हें समय से अस्पताल तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने शनिवार-रविवार मध्यरात्रि उत्तरकाशी के बड़कोट में में बादल फटने की घटना के बचाव कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश भी युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने जिलाधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्र रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने और निर्माण स्थलों पर तैनात श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त होने पर सड़कों को शीघ्र खुलवाने के लिए जेसीबी व अन्य उपकरणों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।