जोधपुर: एफडीडीआई में एर्गोनोमिक्स व बीओमैकेनिक्स पर संकाय विकास कार्यक्रम शुरू

  • आधुनिक तकनीक,इनोवेशन और एर्गोनॉमिक्स पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एफडीडीआई में एर्गोनोमिक्स व बीओमैकेनिक्स पर संकाय विकास कार्यक्रम शुरू। फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) जोधपुर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आज एक विशेष फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का शुभारंभ हुआ।

यह पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र “इंटीग्रेटिव अप्रोचेज इन एप्लाइड एर्गोनॉमिक्स,प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स एंड लास्ट मॉडलिंग” विषय पर आधारित है,जिसका उद्देश्य एफडीडीआई के विभिन्न कैम्पस से आए फैकल्टी सदस्यों व वैज्ञानिकों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान,व्यावहारिक कौशल और बाजार की बदलती मांग के अनुरूप प्रशिक्षित करना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन एफडीडीआई जोधपुर के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने किया। उन्होंने कहा, फुटवियर डिजाइनिंग संकाय के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे प्रतिभागी इनोवेशन, एर्गोनॉमिक्स और डिजाइन की आधुनिक विधियों को समझ सकेंगे और जनता की आवश्यकताओं के अनुसार बेहतर उत्पाद व समाधान विकसित कर सकेंगे।

कार्यक्रम की समन्वयक एवं मुख्य प्रशिक्षक डॉ.कौमी दत्ता ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम न केवल तकनीकी ज्ञान में वृद्धि करेगा,बल्कि यह प्रशिक्षकों को छात्रों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से मार्गदर्शन देने में भी सक्षम बनाएगा। एर्गोनॉमिक्स और बायोमैकेनिक्स जैसे विषय आज के डिज़ाइन और डेवलपमेंट क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक हैं।

मालाणी एक्सप्रेस का खैरथल स्टेशन पर ठहराव 26 से

प्रशिक्षण के पहले दिन एर्गोनॉमिक्स, प्रोस्थेटिक्स और फुट एनाटॉमी जैसे विषयों पर व्याख्यान हुए। अगले दिनों में न्यूरो-फिजियोलॉजी, मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम, क्लीनिकल असेसमेंट, बायोमैकेनिक्स,3डी प्रिंटिंग,लास्ट मॉडलिंग तथा एक्सीडेंट प्रिवेंशन जैसे आधुनिक और तकनीकी विषयों पर व्याख्यान और प्रायोगिक सत्र आयोजित किए जाएंगे।

समापन 27 जून को
समापन समारोह एवं प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण के साथ किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि डॉ राजीव अग्रवाल,क्लिनिकल निदेशक फुटकेयर जयपुर उपस्थित होंगे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026