जोधपुर: कार चालक का रास्ता रोककर मारपीट रुपए छीन ले गए बदमाश

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कार चालक का रास्ता रोककर मारपीट रुपए छीन ले गए बदमाश। शहर के सोजती गेट स्थित गणेश मंदिर के पास में शुक्रवार की देर रात एक कार चालक का कुछ लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की। उससे रुपए छीन कर ले गए। इस बारे कार चालक की तरफ से उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस अब अज्ञात लोगों की पहचान कर तलाश कर रही है।

जोधपुर: आपसी विवाद में युवक पर पत्थर से हमला

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि बासनी सादवा भोपालगढ़ हाल नांदड़ी बनाड़ निवासी उम्मेदसिंह पुत्र नारायण दान चारण ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह शुक्रवार की रात में कार लेकर सोजती गेट गणेश मंदिर के पास से निकल रहा था। तब अज्ञात कुछ लोगों ने उसकी कार को रुकवाने के साथ मारपीट की और जेब से रुपए निकाल कर ले गए। पुलिस ने घटना में अब तफ्तीश आरंभ की है। अज्ञात लोगों की पहचान के प्रयास जारी है।

You missed