उत्तराखंड: हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त में 7 की मौत

  • केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था हेलिकॉप्टर
  • अगले आदेश तक हेली सेवाओं पर लगी रोक

रुद्रप्रयाग(डीडीन्यूज),उत्तराखंड: हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त में 7 की मौत। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह फिर हेलीकॉप्टर दुर्घटना हो गई। जिसमें 23 माह की बच्ची सहित 7 लोगों की मौत हो गई। आर्यन एविएशन का एक हेलीकाप्टर केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौटते समय क्रैश हो गया। हादसे में पुलिस व युकाडा ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 5.17 पर आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर निकला था। हेलिकॉप्टर में पायलट सहित 7 यात्री थे। इनमें एक बच्चा भी था. यात्रियों को केदारनाथ से गुप्तकाशी जाना था। हेलिकॉप्टर केदारनाथ से टेक ऑफ किया था।

जोधपुर: चोर सूने घर से 25 लाख के आभूषण और 7 लाख की नगदी ले गए

हेलिकॉप्टर गौरीकुंड से लगभग 5 किमी ऊपर पैदल गौरी माई खर्क पर आपात लैंडिंग करते दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में पायलट सहित 7 लोगों की मौत हो गई।पायलट ने हेली को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान हेली क्रैश हो गया। सूचना के बाद रेस्क्यू टीमें एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, पुलिस बल सहित सभी रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज एवं रेस्क्यू कार्य में जुट गए थे,मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।पर्यटन नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इस हादसे के बाद युकाडा और डीजीसीए ने चारों धामों में हेलीकॉप्टर सर्विस पर रोक लगा दी है।

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की हेलीकॉप्टर हादसे की सूचना पर राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा, जिसके बाद घटनास्थल की पड़ताल की गई। हादसे में हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल गया, सभी 7 यात्रियों के शव बचाव दल ने बरामद कर लिया गया है। हेलीकॉप्टर में सवार लोगों में श्रद्धा राजकुमार जायसवाल (35 वर्ष) महाराष्ट्र,राशि (23 महीने) महाराष्ट्र,राजकुमार सुरेश जायसवाल (41वर्ष) गुजरात, विक्रम रावत बीकेटीसी केदारनाथ उत्तराखंड,विनोद देवी (66 वर्ष) उत्तर प्रदेश,तुष्टि सिंह (19 वर्ष) उत्तर प्रदेश,कैप्टन राजवीर सिंह चौहान (पायलट) राजस्थान जयपुर।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिला है। राज्य में हाल में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन के लिए सख्त एसओपी तैयार की जाए,जिसमें हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाए,जो हेली संचालन की सभी तकनीकी व सुरक्षा पहलुओं की गहन समीक्षा कर एसओपी तैयार करेगी। यह समिति यह सुनिश्चित करेगी कि हेली सेवाओं का संचालन पूरी तरह से सुरक्षित, पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुसार हो।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026