केंद्र की मोदी सरकार की 11वर्ष की उपलब्धि गिनाई
- उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा की प्रेस वार्ता
जोधपुर(डीडीन्यूज),केंद्र की मोदी सरकार की 11वर्ष की उपलब्धि गिनाई। उप मुख्य मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन मिला,सैनिक स्कूलों और एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में प्रवेश शुरू हुआ। लोक पर पहली बार बंदूकधारी महिला तैनात हुईं। भारत में सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं और स्टेम में करीब आधी ग्रेजुएट महिलाएं हैं। अमृत काल की असली ताकत देश की युवा शक्ति है। प्रदेश के उपमुख्य मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा बुधवार को यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
केंद्र की मोदी सरकार के ग्यारह वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुआ उन्होंने कहा कि सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला रही है। आज एम्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई है, 8 नए आईआईएम,7 नए आईआईटी और 490 नई यूनिवर्सिटी स्थापित की गई हैं। पीएम कौशल विकास योजना के तहत 1.6 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग मिली है। सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाया है, और 1.6 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स ने 17.6 लाख से अधिक नौकरियां दीं। आज टियर 2 और टियर 3 शहरों में 51 प्रतिशत स्टार्टअप हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 40.71 करोड़ स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किए गए जिनसे 9 करोड़ से अधिक अस्पताल में 1.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मुफ्त इलाज दिए गए। 77 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाए गए। 37 करोड़ से अधिक टेली कंसल्टेशन ई-संजीवनी के माध्यम से हुए। सभी के लिए किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 10 उच्च फोकस वाले राज्यों में 17,750 से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र और सभी राज्यों में 11 हजार से अधिक शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस केन्द्र स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर आरएस64,180 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री डा.प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि पूर्वाेत्तर आज मोदी सरकार में समावेशी विकास का अहम हिस्सा बन चुका है। राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 ने आरएस 4.3 लाख करोड़ निवेश आकर्षित किया। उग्रवाद में 64 प्रतिशत कमी आई। मोदी सरकार ने पूर्वाेत्तर राज्यों में आरएस 44,859 करोड़ से अधिक की 3,613 से अधिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है,मोदी सरकार श्लुक ईस्टश् को अब श्लीड ईस्टश् में बदल रही है और पिछले 11 वर्षों में 10 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। असम में 15 नए अस्पतालों के साथ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा कैंसर देखभाल नेटवर्क बनाया जा रहा है, इनमें से 8 का उद्घाटन हो चुका है और 7 अभी निर्माणाधीन हैं।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट रूप से कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड का कार्य अगले दो महीने में प्रारंभ हो जाएगा। वो बुधवार को एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। एलिवेटेड रोड से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जोधपुर में जिस तरह से ट्रैफिक का दबाव है। पिछले लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे। कई तरह के तकनीकी अध्ययनों के बाद कुछ छोटी-मोटी दिक्कतों को पार किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने जोधपुर को यह सौगात दी है। शेखावत ने कहा कि सभी तरह की तैयारी हो चुकी हैं। टेंडर डॉक्यूमेंट पब्लिश हो गया है। टेंडर भी हो जाएगा और अगले दो महीने के अंदर काम प्रारंभ हो जाएगा। नई तकनीकी के साथ में इस रोड को बनाने का निर्णय नितिन गडकरी ने किया है,जिसमें दो पिलर्स के बीच में स्पैन सामान्यत जितना होता है, उससे दोगुना होगा। उसमें पिलर्स की संख्या कम होगी। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि एलिवेटेड रोड के पूरे होने के बाद में जोधपुर की ट्रैफिक की समस्या से एक लंबे समय के लिए हमें निजात मिलेगी। निश्चित रूप से ये 7.6 किमी एलिवेटेड रोड जोधपुर की लाइफ लाइन बनेगी।
जोधपुर: जालोर का वांटेड और झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर पुलिस को चकमा देकर भागा
केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि जिस आजादी को हमने लाखों कुर्बानियों के बाद में अर्जित किया था। जिस तरह की सरकारें अधिकांश समय दिल्ली में रहीं। सत्ता में रहीं। उनके चलते हुए, जिस तरह की परिस्थितियां वर्ष 2014 से पहले बन गई थीं। भ्रष्टाचार के कारण,आतंकवाद के प्रहारों के कारण,बढ़ते हुए नक्सलवाद के कारण,पॉलिसी पैरालिसिस के कारण, भाई- भतीजावाद के कारण,सामान्य मानवी का इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास डगमगाने लगा था। 11 साल के इस कालखंड में बड़े,कड़े, ऐतिहासिक और देशहित में फैसले लेकर मोदी सरकार वो विश्वास देश के आमजन में वापस सजित करने में कामयाब हुई है। आज भारत की तरफ देखने की न केवल विश्व की दृष्टि बदली है, अपितु भारत का सामर्थ्य ऑपरेशन सिंदूर के बाद में पूरे विश्व के सामने एक नए सिरे से गढ़ा गया है।