तत्काल रेल टिकट बुकिंग में 1 जुलाई से बड़ा बदलाव,ई-आधार वेरीफिकेशन होगा अनिवार्य

  • तत्काल खुलने के आधे घंटे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंट
  • रेल यात्रियों का सफर होगा ज्यादा सुरक्षित और बेहतर

जोधपुर(डीडीन्यूज),तत्काल रेल टिकट बुकिंग में 1 जुलाई से बड़ा बदलाव,ई-आधार वेरीफिकेशन होगा अनिवार्य। रेलवे द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ई-आधार से सत्यापन को अनिवार्य किया जा रहा है।

नई व्यवस्था 1 जुलाई से लागू होगी तथा इससे तत्काल टिकट लेने वाले रेलवे यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी जिससे उनकी यात्रा का अनुभव ज्यादा सुरक्षित और बेहतर होगा।
रेलवे द्वारा तत्काल टिकट योजना का लाभ आम उपभोक्ताओं को मिले,इसके मद्देनजर इस प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा रहा है।

पहली जुलाई से तत्काल योजना के तहत आरक्षित टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोग कर्ताओं द्वारा आईआरसीटीसी की वेबसाइट अथवा इससे संबद्ध ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकेंगे। इसके बाद 15 जुलाई से तत्काल बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य किया जाएगा।

रेलवे की तत्काल टिकटें भारतीय रेलवे के कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों व अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होगी जब सिस्टम द्वारा जनरेट ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा,जो बुकिंग के समय उपयोग कर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। इस व्यवस्था को भी 15 जुलाई तक लागू कर दिया जाएगा।

तत्काल टिकट ट्रेन के चलने से एक दिन पहले बुक किए जाते हैं बुकिंग का समय सुबह 10 बजे एसी के लिए व स्लीपर के लिए 11 बजे शुरू होता है तथा कुल टिकटों में से 20% टिकट तत्काल स्कीम के तहत बेचे जाते हैं।

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए दो रेल कर्मचारी सम्मानित

पहले आधे घंटे तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे अधिकृत
रेलवे द्वारा लागू की जा रही नई व्यवस्था के तहत भारतीय रेलवे के अधिकृत एजेंटों को एसी तथा गैर ऐसी श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट के दौरान प्रारंभ दिवस के तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें वातानुकूलित श्रेणियां के लिए 10 से 10.30 बजे तक और गैर वातानुकूलित श्रेणियों के लिए 11 से 11.30 बजे तक तत्काल खुलने के पहले दिवस को तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मिलेगा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा
भारतीय रेलवे की यह नई पहल डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के साथ-साथ टिकट बुकिंग को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाएगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करें ताकि उन्हें तत्काल टिकट बुकिंग में प्राथमिकता मिल सके,इससे उनकी यात्रा का अनुभव ज्यादा सुरक्षित और बेहतर होगा।