Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार जोधपुर में बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए विभिन्न जोन में 37 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं।

जॉन बीजेएस में जालम विलास पाटवा बी रोड वार्ड संख्या 74 तथा प्लाट नम्बर 190 हनुवन्त बीजेएस वार्ड संख्या 77, 103 प्रेमनगर वार्ड संख्या 79 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसी प्रकार जॉन परकोटा के दिनेश गोयल का घर पड़ोस पाबूराम भील एवं जगदीश चन्द्र के घर का बीच क्षेत्र माता का कुण्ड वार्ड नम्बर 19, अभिमन्यु का घर पड़ोस भगतों का कुआं एवं गजेन्द्र भट्ट के घर के बीच का क्षेत्र पारिको की बगेची वार्ड नम्बर 19, सुगनीदेवी पड़ोसी बाबूलाल, रामदेव एवं पुष्पादेवी के घर के बीच का क्षेत्र पारिकों की बगेची वार्ड नम्बर 19, गोविन्द्र राजपुरोहित का घर कोलरी वार्ड नम्बर 20 तथा रमेश बोहरा पडोस सूरजप्रकाश ओझा का घर एवं उम्मेद जोशी के बीच का क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

उदयमंदिर जॉन में मोहम्मद अयुब के घर के सामने की गली अशरफ मंजिल नागौरी गेट थाना, डाॅ गौतम पंडित के घर के सामने, तिलक नगर उदयमंदिर, नागौरी गेट थाना, लीला जैन के घर के सामने, पिज्जा घर के पीछे आस्था अस्पताल के सामने थाना महामंदिर तथा मोहम्मद युशुफ के घर के सामने घास मंडी नई सड़क थाना सदर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

जॉन शास्त्रीनगर के विजयराज के मकान से महेश मकान तक, हरिजन बस्ती माधोबाग वार्ड नम्बर 54, 120 भगत की कोटी विस्तार वार्ड नम्बर 38, 72 भगत की कोटी विस्तार, वार्ड नम्बर 38, 90 ए नहरू पार्क सरदारपुरा, 36 नारायण नगर, शोभावतों की ढाणी वार्ड नम्बर 36, रेजीडेंसी जॉन में मकान नम्बर 30, बी 39, सुभाष एनक्लेव, केन्द्रीय विद्यालय के सामने एयरफोर्स क्षेत्र वार्ड नम्बर 61, नगर निगम दक्षिण, 29 ए, अभयगढ स्कीम, एयरफोर्स क्षेत्र वार्ड नम्बर 61 नगर निगम दक्षिण, मकान नम्बर 139 गोल्फ कोर्स रोड, एयरफोर्स क्षेत्र , नगर निगम दक्षिण वार्ड संख्या 60 निजी आवास, अजीत भवन, सर्किट हाउस रोड, नगर निगम दक्षिण वार्ड संख्या 67, प्लाट नम्बर 9, श्रीकुंज आर्य समाज मंदिर के सामने पुलिस लाईन, नगर निगम दक्षिण वार्ड नम्बर 67 तथा प्लांट नम्बर 270, केसर बाग क्षेत्र, सेन्ट्रल जेल रोड, वार्ड नम्बर 67, नगर निगम दक्षिण कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

इसी प्रकार जॉन मधुबन के मकान संख्या डी 289 मनोज के मकान से मकान नम्बर डी 290 मालती शाह के मकान तक, सुभाष पार्क के पास,डी सरस्वती नगर मधुबन, मकान नम्बर 8 गोपाललाल के मकान से मकान संख्या 22 राजेन्द्र बहादुर सिंह के मकान तक, महावीर नगर, आफरी संस्थान की चारदीवारी के अंतर्गत संम्पूर्ण क्षेत्र वाली रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जॉन प्रताप नगर के मकान नम्बर ए 91, सुखराम नगर, सूरसागर, हरिसिंह सांखला का घर, गणेश मंदिर के पास नैनची बाग सूरसागर, आनंदसिंह का घर, गणेश मंदिर के पास नैनची बाग सुरसागर, मकान नम्बर ए 229, सुखराम नगर, सूरसागर, ए 78 यूआईटी काॅलोनी, प्रतापनगर, जे 235-246 प्रातपगर अस्पताल के पीछे प्रताप नगर तथा लक्ष्मीनारायण का घर, आटे की चक्की के पास भूरी बेरी फिदूसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026