रेलवे बैंक की 7% लाभांश की घोषणा ऋण सीमा 30 लाख तक बढ़ाई

जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे बैंक की 7% लाभांश की घोषणा ऋण सीमा 30 लाख तक बढ़ाई। रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी लि.जोधपुर की 105वीं वार्षिक साधारण सभा,बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त लाईसेंस इस बैंक ने अपना कारोबार करते हुए 106 वर्ष में प्रवेश कर लिया है।साधारण सभा में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए बैंक के लेखा-जोखा,बजट इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण विषयों को सभी डेलीगेटों ने सर्वसम्मति से पारित किया।

उन्होंने बताया कि बैंक 360 करोड़ 56 लाख रुपये की कार्यशील पूंजी के साथ काम करते हुए अपना व्यापार कर रहा है। बैंक द्वारा अपने अंशधारियों को 231 करोड़ 84 लाख का ऋण दिया जा चुका है। बैंक में अंशधारियों की 26 करोड़ 32 लाख की अंश पूंजी मौजूद है। इस बैंक में आम नागरिकों की 292 करोड़ 62 लाख की जमाएं मौजूद हैं।

साधारण सभा द्वारा बैंक को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 3 करोड़ 40 लाख रुपये के शुद्ध लाभ होने की वजह से अंशधारियों के लिए वर्ष 2024-25 हेतु 7 प्रतिशत की दर से 1 करोड़ 79 लाख रुपये का लाभांश वितरित करने का अनुमोदन प्रदान किया। अंशधारियों को दिये जाने वाले सामान्य ऋण की अधिकतम सीमा को 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का अनुमोदन किया।

बैंक के वाईस चेयरमैन अशोक सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपके सहयोग से यह बैंक एक राष्टीयकृत बैंक की तरह काम कर रहा है। इस बैंक की प्रगति एवं विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।

बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार ने वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी डेलीगेट्स के सहयोग से ही हम सभी सहकारिता के प्रति निष्ठावान हैं व यह बैंक सहकारिता के सिद्धान्तों का पूरा ध्यान रखते हुए अपना कार्य कर रही है। आप सभी के सहयोग से रेल कर्मचारियों एवं आम नागरिकों का भरोसा इस बैंक पर लगातार बढ़ रहा है।

विभिन्न स्थानों से गाड़ियां चोरी

वार्षिक साधारण सभा में डेलीगेट मदनलाल गुर्जर,महेन्द्र सिंह,गजेन्द्र सिंह,महेश उपाध्याय,अंजुमन पठान द्वारा रखे गये प्रस्तावों को उपस्थित डेलीगेटों द्वारा अनुमोदन करते हुए सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सभा में बैंकिंग सोसाइटी के चेयरमैन कौशल कुमार,वाईस चेयरमैन अशोक सिंह,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार, बैंक के संचालक मण्डल सदस्य, डेलीगेट्स उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन कौशल कुमार ने सभा समाप्ति की घोषणा की।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026