सघन टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आमुखीकरण बैठक
- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम
जोधपुर(डीडीन्यूज),सघन टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आमुखीकरण बैठक। कार्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकरी, मंडोर में शुक्रवार को डॉ भुवनेश व्यास ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकरी एवं बिमलेश सिंह ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक की अध्यक्षता में सघन टीबी मुक्त भारत अभियान आमुखीकरण बैठक आयोजित की गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया किबैठक में उपस्थित सभी सीएचओ,एएनएम को अति संवेदनशील जनसंख्या जैसे पिछले पांच वर्ष के क्षय रोगी,क्षय रोगी के संपर्क में आये व्यक्ति,60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति,कुपोषित व्यक्ति BMI under 18.5. घुम्रपान/मद्यपान के आदी मधुमेह रोगी या अन्य गुदा रोगी,लीवर रोगी, घुमन्तु व्यक्ति की मैपींग व स्क्रीनिंग करने की समस्त जानकारी व अभियान के सफल कियान्वयन के लिए निर्देशित किया गया।
