रोडवेज बस व ट्रेलर में भीषण भिडंत एक की मौत,12 से अधिक बस यात्री घायल

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-नागौर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक रोडवेज बस और गलत दिशा में आए ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती किया गया। देर शाम एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

करवड़ पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे नागौर डिपो की रोडवेज बस नागौर से जोधपुर की तरफ आ रही थी। यह बस जोधपुर-नागौर हाईवे पर गंगाराम प्याऊ इलाके में पहुंची तब सामने से रॉन्ग साइड से आए एक ट्रेलर की बस से भिड़ंत हो गई। इससे बस में यात्रियों की चीखें गूंजने लगी। आसपास लोग तत्काल ही उधर दौड़े और बस में सवार यात्रियों को मशक्कत कर बाहर निकाला। बाद में इन्हें एंबुलेंस व अन्य गाडिय़ों से मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया।

हादसे की जानकारी मिलने पर डीसीपी (ईस्ट) आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में एडीसीपी (ईस्ट) वीरेंद्रसिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और क्रेन बुलवाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेलर गलत दिशा में आ रहा था।

ऑपरेशन सिंदूर में अद्वितीय नेतृत्व के लिए बीएसएफ के सहायक कमांडेंट ’कमांडेशन डिस्क’ से सम्मानित

यह है मृतक व घायल
हादसे की पूर्व सूचना के चलते एमडीएम अधीक्षक डॉ.विकास राजपुरोहित सहित अन्य डॉक्टर्स की टीम ट्रोमा सेंटर में तैयार रही। इसके बाद यहां लाए गए घायलों को तत्काल ही उपचार देना शुरू किया गया। डॉ.राजपुरोहित ने बताया कि अस्पताल लाए गए घायलों में वीरेंद्र, जितेंद्र,इश्तियाक अहमद,यास्मीन, किस्तूर राम,झूमरू देवी,प्रियंका, जसोदा,नरेंद्र,भगवान राम,पप्पूदेवी, पोकरराम आदि हैं। देर शाम गंभीर रूप से घायल हरियाणा निवासी वीरेंद्र जाट पुत्र चंद्रभान की उपचार के दौरान मौत हो गई।