स्काउट गाइड जिला संगठन आयुक्त डिंपल दवे ने किया पदभार ग्रहण

जोधपुर(डीडीन्यूज),स्काउट गाइड जिला संगठन आयुक्त डिंपल दवे ने किया पदभार ग्रहण।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के जिला कार्यालय में जिला संगठन आयुक्त गाइड के पद पर वरिष्ठ सीओ डिंपल दवे ने कार्यग्रहण किया। जिला सचिव डॉ बीएल जाखड़,सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार की उपस्थिति में वरिष्ठ संगठन आयुक्त को कार्य ग्रहण करवाया गया।

डिंपल दवे त्रिची,तमिलनाडु जंबूरी में गाइड दल की वरिष्ठ दलनायक के रूप में सफल सेवाएं देते हुए राजस्थान द्वारा 21 पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुकी है। उन्हें 26 वर्ष का विशद सेवा अनुभव है जो जिले की गाइड गतिविधियों के संचालन में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

जोधाणा संस्थान का समर कैम्प शुरू

इस अवसर पर सीनियर रेंजर भानु तंवर,ललिता जाटोलिया,रोवर अमन गिरी,रामविलास सैनी,जितेंद्र व अन्य ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका अभिनंदन किया। वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक धर्मेंद्र गहलोत ने कार्य ग्रहण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वरिष्ठ लीडर ट्रेनर परसराम पटेल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।