बच्चों ने ड्राइंग बनाकर ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को किया सलाम
अपनी भावनाएं कैनवास पर उतार कर वीर जवानों को दिया थैंक्स
जोधपुर(डीडीन्यूज),बच्चों ने ड्राइंग बनाकर ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को किया सलाम।ऑपरेशन सिंदूर से देश का मान बढ़ाने और उसकी सुरक्षा करने वाले वीर जांबाजों को स्कूली बच्चों ने शनिवार को केनवास पर अपनी भावनाएं उतार कर उन्हें धन्यवाद दिया। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इन बच्चों को मन की भावनाएं कैनवास पर उतारने के लिए उचित मंच दिया।
विश्व क्तचाप दिवस पर निःशुल्क जांच शिविर आयोजित
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधामंत्री के राजस्थान के देशनोक और बीकानेर दौरे के मद्देनजर जोधपुर मंडल की ओर से जोधपुर व देशनोक में शिक्षा विभाग के सहयोग से ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें डेढ़ सौ स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उन्होंने बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों के मन की भावनाओं के रंग कैनवास पर दिखे तथा प्रधानमंत्री द्वारा देशनोक रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में इस तरह के और आयोजन भी करवाए जाएंगे।प्रतियोगिता के संयोजक सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया के अनुसार प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।