पीले चावल देकर किया तिरंगा यात्रा में आमंत्रित
- भाजपा जिलाध्यक्ष पालीवाल के नेतृत्व में मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न
- तिरंगा यात्रा को लेकर आमजन में उत्साह
जोधपुर(डीडीन्यूज),पीले चावल देकर किया तिरंगा यात्रा में आमंत्रित। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये नागरिक कार्यक्रम के अन्तर्गत भाजपा जोधपुर शहर जिला एवं सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 18 मई को जालोर गेट से आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन की श्रृंखला में भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोधपुर शहर के भीतरी क्षेत्रों में व्यापारी व आमजन को पीले चावल बांटकर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया।
सभी बारह मण्डलों के अध्यक्षों द्वारा मण्डल क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर यात्रा में सम्मिलित होने की रणनीति बनाई गई जिसमें सभी मण्डलों द्वारा अपने मण्डल कार्यालय से रैली के रूप में जालोरी गेट पहुंचेंगे।
भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया ने बताया कि तिरंगा यात्रा मेें सम्मिलित होने के लिये आमजन में भारी उत्साह है। विभिन्न सामाजिक,व्यावसायिक, उद्योग सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि यात्रा में सम्मिलित होंगे और यात्रा का प्रतिनिधित्व करने के लिये इनकी ओर से झांकीयों को भी यात्रा में सम्मिलित किया गया।
इसी प्रकार बासनी इण्डस्ट्रीयल ऐरिया में संभाग समन्वयक राजेन्द्र बोराणा,जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल,जिला महामंत्री मनीष पुरोहित,जिला समन्वयक वरूण धाणदिया,सह-समन्वयक गोविन्द गहलोत,घनश्याम वैष्णव,डा.ममता परिहार,रामस्वरूप प्रजापत,जिला कोषाध्यक्ष पुरूषोतम मूंदड़ा,माणक राजपुरोहित,लक्ष्मण चौधरी,अरविन्द बर्रा ने तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने के लिये कार्यकर्ताओं को पीले चावल बांटे।
लघुउद्योग भारती,श्रीश्री रविशंकर ब्लड डोनेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर फेडरेशन,जोधपुर हैंडीक्राफ्ट ऐस्पोटर ऐसोसिएशन,महेश्वरी समाज जोधपुर,घांची समाज जोधपुर,सिंधी समाज जोधपुर, राजस्थान स्टेनलेश स्टील रिरोलर, पीपी समाज जोधपुर,जोधपुर मुख्य जीरा मंडी व्यापार संघ,जैन समाज जोधपुर,अग्रवाल समाज जोधपुर, सर्व ब्राह्मण समाज जोधपुर,क्रीडा भारती जोधपुर,श्रीराम मार्केट एसोसिएशन सोजती गेट,अग्रसेन संस्थान,सिख समाज जोधपुर, एनसीसी,भारत स्काउड गाईड, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी,उड़ान फाउंडेशन,जिला क्रिकेट संघ, जेपीसीआरएफ,माली समाज, जोधपुर केमिस्ट एसोसिएशन सहित अन्य संस्थाएं सम्मिलित होंगे।
सहज सरल मनोज माथुर हमेशा याद रहेंगे-देवनानी
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सैनिकों के पराक्रम व शौर्य को उत्सव के रूप में मनाने के लिये जोधपुर क्षेत्र के साधू संत,मंहत और धार्मिक संस्त्थाओं के अध्यक्ष भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे और मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी भी विशेष भूमिका में सम्मिलित होंगे। तिरंगा यात्रा में स्कूल के विद्यार्थीयों सहित बड़ी संख्या में एनसीसी के छात्र-छात्राएं एनसीसी की युनिफार्म में यात्रा की अगुवानी करेंगे।
तिरंगा यात्रा की तैयारियों की श्रृंखला में भाजपा प्रधान कार्यालय जोधपुर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल के निर्देशानुसार कॉल सेन्टर बनाया। जिसमें विभिन्न मण्डलों से आये कार्यकर्ताओं ने सर्वसमाज के लोगों को टेलीफोन के जरिये यात्रा में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रण दिया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय चंदीरमानी, गोविन्द गहलोत,महेश व्यास,राजेन्द्र शर्मा,आदित्य शर्मा,अंकित पुरोहित, राकेश परिहार,देवेश माखिजानी, राजीव बारासा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने कॉल किया।