सिंधु समर कैंप 1 जून से प्रारंभ,बैनर का विमोचन
जोधपुर(डीडीन्यूज),सिंधु समर कैंप 1 जून से प्रारंभ,बैनर का विमोचन।छत्ती देवी व लेखूमल पारवानी की स्मृति में सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी की ओर से 14वां सिंधु समर कैंप 1 जून से प्रारंभ होकर 15 जून तक चलेगा। चौहाबो स्थित सिंधु महल में लगने वाले शिविर में अध्यक्ष कन्हैया लाल टेवानी व उपाध्यक्ष दिनेश भंबानी ने बताया इस समर कैंप के लिए बैनर का भी विमोचन किया गया।
इसे भी पढ़ें – क्रेडिट कार्ड का इंटरनल चार्जेज बंद कराने के नाम पर भेजा लिंक शातिर ने उड़ाए 2.63 लाख
उन्होंने बताया कि इस समर कैंप के दौरान स्केटिंग,योगा, एक्यूप्रेशर, कराटे,सेल्फ डिफेंस,इंग्लिश स्पोकन, एरोबिक्स जुंबा सिंधी भाषा,सिंधी नृत्य व व्यंजन,आर्ट एंड क्राफ्ट, स्नैक्स डेजर्ट,वेस्टर्न डांस, ब्यूटीशियन,एंकरिंग,मेहंदी,सिलाई, लीगल नॉलेज कोर्स आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कैंप कोऑर्डिनेटर राजकुमार परमानी ने बताया फार्म सिंधु महल और प्रतिभा पब्लिक स्कूल में उपलब्ध होंगे। फार्म 5 मई से मिलना प्रारंभ हो जाएंगे। बैनर विमोचन के समय डॉ कांतेश खेतानी,नरेंद्र लोकवाणी,भगवान शिवलानी, दीपक मोटवानी, भगवान चेलानी, प्रभु टेवानी और किशन लालवानी, अशोक लालवानी,हरीश आयानी, गिरधारी परदासानी,भगवान मुलानी, प्रेम थदानी,बलराम करमचंदानी सहित समाज सभी गणमान्य मौजूद थे। महिला मंडल से शमा,भारती, आशा आदि मौजूद थीं।