बीएसएफ आरक्षक ने भूल से खाया कीटनाशक,मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),बीएसएफ आरक्षक ने भूल से खाया कीटनाशक,मौत।शहर के बीएसएफ हैड क्वार्टर में तैनात एक आरक्षक ने भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। इस पर उसे अस्पताल लाया गया। मगर उसकी जान नहीं बच सकीं। मंडोर थाने में इस बाबत मर्ग दर्ज कराया गया है।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान से वस्तुओं के आयात/परिवहन पर रोक के निर्णय का कैट ने किया स्वागत

मंडोर पुलिस ने बताया कि बीएसएफ हैड क्वार्टर जोधपुर में अमित हलदर ने 2 मई को भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया था। जिस पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। बाद में उसे अस्पताल लाया गया, मगर उसकी मौत हो गई।

इस बारे में पश्चिम बंगाल के नादिया जिले शांतिपुर थानान्तर्गत हरिपुर मनीषा कलां निवासी ओमूराम पुत्र आनंद हलदर ने की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर सौंपा।