जीवण माताजी मंदिर का 125 वां पाटोत्सव शुक्रवार को
- मंडोर में है जीवण माताजी मंदिर
- शोभायात्रा निकलेगी
- चौपासनी सत्संग मंडली की रजत जयंती पर होगा ऐतिहासिक आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),जीवण माताजी मंदिर का 125 वां पाटोत्सव शुक्रवार को। शहर में कायस्थ समाज की आराध्य जीवण माताजी के मंडोर स्थित मंदिर का 125वां पाटोत्सव शुक्रवार 2 मई को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर चौपासनी सत्संग मंडली जो इस वर्ष अपनी रजत जयंती मना रही है,के द्वारा मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़िए – पाॅलिटेक्निक काॅलेज के विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय कम्पनी में प्लेसमेंट
इस अवसर पर मंदिर में पूजा- अर्चना,हवन-यज्ञ और छप्पन भोग के दर्शन होंगे। सायं 6 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मंदिर से शुरू होकर मंडोर चौराहा होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंच कर संपन्न होगी। शोभायात्रा में झांकियां, बैंड-बाजे और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। आयोजन समिति के सदस्य भवनेश माथुर और आनंदी लाल माथुर ने सभी धर्मप्रेमी कायस्थ बंधुओं को इस ऐतिहासिक आयोजन में सपरिवार भाग लेने का आह्वान किया है। कार्यक्रम का समापन महाप्रसादी से होगा,जो सायं 7 बजे से होगी।
इस वर्ष भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा की भी विशेष व्यवस्था की गई है,ताकि उन्हें मंदिर पहुंचने में सुविधा होगी और आयोजन में शामिल हो सकें। यह पाटोत्सव एक आध्यात्मिक अनुभव और समूह की भक्ति का प्रतीक होगा,जहां श्रद्धालु माता के आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। जहां श्रद्धालु माता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।