राजकुमार सुथार ने जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

जोधपुर(डीडीन्यूज),राजकुमार सुथार ने जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र आसोपा ने माला पहना कर उनका स्वागत किया। सहायक प्रशासनिक अधिकारी रेशम बाला ने नए अध्यक्ष का मुंह मीठा कर पुष्प गुच्छ भेंट किया।

इसे भी पढ़िए –अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री भजनलाल की शुभकामनाएं

आयोग प्रथम के लोचन भाटी, बाबूलाल चौधरी,नरेंद्र सामरिया के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता पुखराज जागिड़,विजय शर्मा,महावीर ककरिया,सत्य नारायण,प्रो.रेणु जांगिड़,शैलेन्द्र चौहान,हरीश जागिड़, निमेश सुथार,कुलदीप शर्मा,रामदेव जांगिड़,दीपक सुथार,संध्या शर्मा,जसवंत शर्मा, मोरवी जागिड़,गौरी शर्मा सहित कई लोगों ने स्वागत किया।


बधाई संदेश का विज्ञापन यहां पर बहुत ही कम रेट पर दे सकते है। संपर्क कीजिए – मो. न.9414135588