Doordrishti News Logo

शराब के लिए रुपए नहीं देने पर युवक को पीटा

जोधपुर(डीडीन्यूज),शराब के लिए रुपए नहीं देने पर युवक को पीटा। शहर प्रताप नगर क्षेत्र डालडा बिल्डिंग के निकट एक युवक को रास्ता रोककर शराब के लिए रुपए मांगे गए। रुपए देने से इंकार करने पर युवक से मारपीट की गई। जिससे वह जख्मी हो गया। पीडि़त ने नामजद आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है।

इसे भी पढ़ें – डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि नाथों की बगेची सिवांची गेट निवासी राजेन्द्र पुत्र लक्ष्मी नारायण की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह शाम के समय प्रतापनगर स्थित डालडा बिल्डिंग के निकट से निकल रहा था। तब किशोर गिरी ने उसका रास्ता रोका और शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से इंकार करने पर मारपीट की जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने प्रकरण में अब जांच आरंभ की है।