हिट एण्ड रन:कार चालक ने मां के साथ जा रही बच्ची को उड़ाया
- बच्ची की हालत नाजुक
- मंगलवार शाम की घटना
- वीडियो हुआ वायरल
- कार जब्त
- चालक दस्तयाब
जोधपुर(डीडीन्यूज),हिट एण्ड रन:कार चालक ने मां के साथ जा रही बच्ची को उड़ाया। शहर के एयरपोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम को एक कार चालक ने मां बेटी को रौंदने का प्रयास कर दिया। कार की चपेट में आई बच्ची उछल कर दूर गिर गई। हादसे का वीडियो आज सुबह वायरल हुआ। हरकत में आई पुलिस ने रात में कार का पता लगाकर उसे बरामद कर लिया। चालक को दस्तयाब किया गया है।
आपके काम की खबर – सूची में शामिल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरना होगा विस्तृत आवेदन-पत्र
बुरी तरह घायल बच्ची का एमडीएम अस्पताल आईसीयू में उपचार चल रहा है। इस बारे में फिलहाल केस दर्ज कराने की कार्रवाई जारी है।एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार की शाम को एक कार चालक ने अरविंद नगर एयरपोर्ट निवासी एक महिला और उसकी पांच साल की बच्ची जयश्रीनवी को जोरदार टक्कर मार कर भाग गया।
मां नीचे गिरी और बच्ची दूर उछल कर गिर गई। हादसे के बाद काफी लोग जमा हो गए। बच्ची को तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। कार चालक मौके से भाग गया था। जिस पर सीसीटीवी फुटेज को देखकर कार को जब्त कर लाया गया है।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बच्ची के पिता का नाम हिमांशु गुर्जर है और फिलहाल केस दर्ज कराए जाने की कार्रवाई जारी है। मां बेटी बाजार जा रही थी तब यह हादसा हुआ। इधर इस घटना को लेकर आज सुबह सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें साफ तौर पर नजर आता है कि कार चालक किस कदर दनदनाते आया और मां बेटी को चपेट में ले लिया। एकाएक हुई इस घटना से मां को भी सदमा हो गया। हालांकि बाद में वह खुद को संभालने के साथ बच्ची को भी संभाला।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।