विशेष सजगता के साथ कानून व्यवस्था हो सुनिश्चित-मुख्यमंत्री
- पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा
- सतर्कता के साथ बनाए रखें प्रदेश में माकूल सुरक्षा व्यवस्था
- सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों के साथ रखें तालमेल
- सोशल मीडिया पर रखें गहन निगरानी
- भ्रामक सूचना के विरुद्ध करें कार्रवाई
- एडीजी रेंज प्रभारी जिला प्रशासन एवं पुलिस से नियमित संपर्क में रहें
जयपुर(डीडीन्यूज)विशेष सजगता के साथ कानून व्यवस्था हो सुनिश्चित-मुख्यमंत्री। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रदेश में सभी जगह माकूल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक विशेष सतर्कता बरतते हुए अपने जिलों में कानून-व्यवस्था पर सतत निगरानी बनाए रखें।
पढ़ें – सेवानिवृत कर्मचारी का शव कायलाना झील में मिला
शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागीय आयुक्त,पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस आयुक्त, जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।उन्होंने प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते जिलों में विशेष सजगता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ निरंतर तालमेल बनाते हुए काम करें।
पहलगाम आतंकी घटना से देश स्तब्ध
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला निंदनीय एवं कायरतापूर्ण घटना है तथा इससे पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि इस दुःखद घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश यात्रा बीच में छोड़कर वापस भारत लौट आए हैं एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हमले को अंजाम देने वाला कोई भी आतंकी सुरक्षा बलों से बच नहीं पाएगा।
मुख्यमंत्री ने परिजनों को बंधाया ढांढस
मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों को इस दुःख को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। शर्मा ने इस हमले में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी नीरज उदवानी के परिजनों से दूरभाष पर वार्ता कर संवेदनाएं व्यक्त की।
छोटी से छोटी घटना को भी लें गम्भीरता से
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि छोटी से छोटी घटना और सूचना को गम्भीरता से लिया जाए तथा तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए। इस सम्बन्ध में कानून-व्यवस्था को लेकर गृह विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों की कड़ाई से व अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एडीजी रेंज प्रभारी जिला प्रशासन एवं पुलिस से नियमित संपर्क में रहें तथा अपनी प्रभार वाली रेंज का नियमित दौरा करें।
सार्वजनिक स्थानों,भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हो पर्याप्त पुलिस जाप्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों,पर्यटन स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित करते हुए विशेष निगरानी की जाए जिससे पर्यटकों एवं आम जन के मन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि होटल,धर्मशाला जैसे स्थानों की लगातार चैकिंग की जाए ताकि संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों को समय रहते चिन्हित किया जा सके।
सोशल मीडिया पर रखी जाए गहन निगरानी
शर्मा ने सोशल मीडिया पर गहन निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि भ्रामक एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों तथा अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरती जाए। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सही सूचना प्रसारित की जाए तथा भ्रामक सूचना फैलाने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।
बैठक में मुख्य सचिव,पुलिस महानिदेशक सहित गृह विभाग, मुख्यमंत्री कार्यालय एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। संभागीय आयुक्त,पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस आयुक्त,जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक वीसी के माध्यम से जुड़े।