अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष तोगड़िया जोधपुर पहुंचे,सिरोही रवाना

  • माउंट आबू में शौर्य प्रशिक्षण के समापन समारोह में होंगे शामिल
  • जोधपुर में मीडिया से हुए रूबरू

जोधपुर(डीडीन्यूज),अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन माउंट आबू में किया जा रहा है। इसके समापन समारोह में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण भाई तोगड़िया जोधपुर पहुंचे।

इसे भी पढ़िए – दो दिवसीय इलीजरोव कार्यशाला संपन्न

तोगड़िया सोमवार सुबह जोधपुर से सिरोही के लिए रवाना हुए,जहां पर माउंट आबू होते हुए इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। जोधपुर से सिरोही के लिए रवाना होने से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कुंभ के दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद और ओजस द्वारा चारो संगठनों ने मिलकर हजारों कार्यकर्ताओं ने 14 जगहों पर भंडारे के जरिए 24 घंटे डेढ महीने तक सवा करोड लोगों को खिलाने की योजना के बारे में जानकारी दी।

उन्होने कहा कि हमने रहने के लिए 5 लाख लोगो के लिए व्यवस्था की थी जो सेवा का अब तक का सबसे बडा काम था। हर गांव और शहर की गलियों में मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा कराना शुरू किया है। जिसमें 30 हजार चालीसा हो गई है। एक वर्ष में हमारा 1 लाख चालीसा करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि गरीबों की सहायता के लिए मुफ्त में अनाज, डॉक्टर, एडवोकेट और स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य ट्रेनिंग से लेकर बच्चों की पढाई के लिए काम करने की बात भी कही। उन्होने जनसंख्या नियंत्रण के सवाल पर कहा कि हम इसमें कानून बनवाएंगे जो सभी के लिए होगा। सरकार अगर कानून बनाने में विफल रहती है तो ‘ तीन बच्चे हिंदू सच्चे’ का अभियान हम शुरू कर चुके हैं जिसको और तेजी से चलाया जाएगा।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।