Doordrishti News Logo

होटल में गांजा सप्लाई संचालक को पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),होटल में गांजा सप्लाई संचालक को पकड़ा।शहर के निकट बासनी बेंंदा गांव में एक होटल पर पुलिस ने रेड देकर संचालक को अवैध गांजे के साथ पकड़ा है। संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। होटल से एक किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है।

इसे भी पढ़िए – कार बस की मामूली टक्कर के बाद कार सवार ने निकाली रिवाल्वर

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि बासनी बेंदा गांव में एक होटल में अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है। इस पर एसआई पदमाराम आदि ने मय जाब्ते के वहां रेड दी। होटल से पुलिस ने 1 किलो 31 ग्राम गांजा बरामद किया। संचालक जाणियों की ढाणी रशीदा निवासी राजेश पुत्र भंवरलाल विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।