रेलवे मंडल प्रशिक्षण संस्थान में हिंदी कार्यशाला आयोजित

जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे मंडल प्रशिक्षण संस्थान में हिंदी कार्यशाला आयोजित। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे स्टेशन के पास स्थित बहुअनुशासनात्मक मंडल प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को हिंदी कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें – कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

राजभाषा अधिकारी नरेंद्र सिवासिया के अनुसार संस्थान में प्रशिक्षणरत कर्मचारियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में राजभाषा नीति-नियमों की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही संस्थान में अंग्रेजी शब्दों के हिंदी पर्याय लिखने से संबंधित प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले कर्मचारियो को प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।