फ्रीज रिपेयरिंग की बात को लेकर दुकानदार पर चाकू से हमला

  • दुकानदार के पैर में लगे चाकू के तीन वार
  • आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),फ्रीज रिपेयरिंग की बात को लेकर दुकानदार पर चाकू से हमला। शहर के नागौरी गेट क्षेत्र स्थित बन्ना की हवेली के पास में एक दुकानदार के साथ क्षेत्र के व्यक्ति ने गाली गलौच करते हुए चाकू से हमला किया। दुकानदार के बाएं पैर में चाकू के तीन घाव लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना 15 अप्रैल की रात की है।

इसे भी पढ़ें – लू का प्रकोप:जिला प्रशासन की नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

देर रात पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची,बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। उसे केस में गिरफ्तार किया जाना बाकी है। चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी है।

नागौरी गेट थानाधिकाी शैफाली सांखला ने बताया कि बन्ना की हवेली क्षेत्र में भगवानराम अपनी एक इलेक्ट्रानिक सामान रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। वह 15 अप्रैल की रात को दुकान बंद कर अपने घर जाने की तैयारी कर रहा था,तब क्षेत्र का रहने वाला अकबर नाम का शख्स शराब के नशे में आया और बुरा बर्ताव करते हुए उसके पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से उसके बाएं पैर पर चाकू के तीन घाव लग गए।

आस पास के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां टांके लगाए गए। इस बारे में पुलिस को काफी देर बाद सूचना मिली थी। पुलिस ने अकबर नाम के शख्स को शांति भंग में हिरासत में ले लिया। उसे मुकदमें बाजी में गिरफ्तार करना बाकी है। जांच एसीपी सेंट्रल मंगलेश चूण्डावत की तरफ से की जा रही है।

यह है हमले का कारण 
पीडि़त भगवानराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने रमजान महिने से तीन चार दिन पहले अकबर का एक फ्रीज रिपेयर करके दिया था। जो बाद में फिर से गड़बड़ हो गया। इस पर वह रोज तीन चार में आता और फ्रीज ठीक करने की बात कहता था। उसे कहा गया कि वह फ्रीज लेकर दुकान पर आ जाए तो वह ठीक कर देगा। इस बात को लेकर 15 अप्रैल की रात को शराब के नशे में आया और चाकू से हमला कर दिया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।