घर से आठ तोला सोना,सौ ग्राम चांदी चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),घर से आठ तोला सोना,सौ ग्राम चांदी चोरी।शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र बालसमंद मगजी की घाटी में एक घर में चोरी हो गई। अज्ञात शख्स वहां से आठ तोला सोना और सौ ग्राम चांदी के आइटम चुरा ले गया। पीडि़त ने इस बारे में मंडोर थाने में रिपोर्ट दी है। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – सामूहिक गणगौर पूजन में तीजणियों ने निकाली जल यात्रा
मंडोर पुलिस ने बताया कि मामले में मूलत: जैसलमेर के भणियाना गढ़चपावता हाल मगजी की घाटी बालसमंद रोड निवासी लीला कंवर पत्नी सवाइसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 13 अप्रैल को उसका घर सूना था। सुबह के समय अज्ञात शख्स उसके कमरे घुसा और वहां से आठ तोला सोने के जेवरात के साथ सौ ग्राम चांदी के आइटम चोरी कर ले गया। सूचना पर पुलिस ने मौका निरीक्षण किया,चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।