Doordrishti News Logo

मिठाई कारोबारी के घर से पांच लाख की नगदी चोरी

परिवार के लोग शादी समारोह में थे व्यस्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),मिठाई कारोबारी के घर से पांच लाख की नगदी चोरी।शहर के झालामंड स्थित माजीसा नगर में एक सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से पांच लाख की नगदी चुरा ले गए। परिवार के लोग दो दिन के एक शादी समारोह में गए हुए थे। पड़ौसी ने सूचना दी तब चोरी का पता लगा। घटना को लेकर कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

इसे भी पढ़ें – फैक्ट्री श्रमिक ने फंदा लगाकर दी जान

कुड़ी पुलिस ने बताया कि राणीसा का मंदिर के पास माजीसा नगर झालामंड निवासी भवानी शंकर पालीवाल पुत्र किशनाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार सहित 8 अप्रैल को शिकारगढ़ शादी समारोह में गया था। घर सूना पड़ा था। 10 अप्रेल को पड़ौसी ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे पड़े हैं।

इस पर वह वापिस पहुंचा। अंदर जाने पर पता लगा कि सारा सामान अस्त व्यस्त किए जाने के साथ चोरों ने अलमारी से पांच लाख की नगदी चुरा ले गए है। कुड़ी पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।

Related posts:

You missed