कबीर नगर चूड़ियों की फैक्ट्री- गोदाम में लगी भीषण आग

  • मची अफरा तफरी
  • देर रात तक दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाडिय़ां आग बुझाने को जुटी
  • एरियल स्काई लैडर को लगाया

जोधपुर(डीडीन्यूज),कबीर नगर चूड़ियों की फैक्ट्री- गोदाम में लगी भीषण आग। शहर के निकट सूरसागर स्थित कबीर नगर में गुरुवार की देर रात एक चूडिय़ों की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हवा की गति तेज होने से आग भी तेजी से फैलती गई। शुरूआत में आग को काबू करने के लिए एक दो दमकलें मौके पर भेजी गई। मगर आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि एक- एक कर 15 दमकलें वहां पहुंच गई। आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें – जैसलमेर जेल से दो आरोपियों को जोधपुर पुलिस लाई

जानकारी के अनुसार कबीर नगर वाल्मिकी समाज के श्मशान स्थल के सामने एक चूडिय़ों की फैक्ट्री है। रात साढ़े नौ बजे के आस पास फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल स्टेशन को मिली थी। इस पर एक दो दमकलों को वहां भेजा गया। मगर आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उसे काबू पाना मुश्किल हो गया। बाद में एक दर्जन से ज्यादा दमकलेें वहां पहुंच गई।

नगर निगम की स्काई लैडर दमकल को भी भेजा गया। बताया गया कि फैक्ट्री दो मंजिला भवन में बनी है। यहां गोदाम भी संचालित हो रहा था।सूरसागर थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी, देवनगर थानाधिकारी सोमकरण सहित वृत प्रतापनगर के पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे। पुलिस ने व्यवस्थाएं बनाए जाने के साथ यातायात को भी डायवर्ट रखा। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया पता नहीं चला है। चूडिय़ों को बनाने के लिए हार्ड प्लास्टिक एवं दानों का यूज लिया जाता है। जो काफी मात्रा में रखा हुआ था। फैक्ट्री मालिक कोई बालकिशन नाम के शख्स की बताई जाती है।

एयरफोर्स रोड पर ट्रांसफार्मर सुलगा 
गर्मी के बढऩे के साथ ही बिजली तंत्र पर लोड पडऩे लगा है। ट्रांसफार्मरों पर लोड बढऩे और उसमें भरे ऑयल के कारण वे भी आग की चपेट में आने लगे हैं। गुरुवार को एयरफोर्स रोड पर एक विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।

एक सप्ताह में यह दूसरी आग 
उल्लेखनीय है इस सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी आग है। इससे दो दिन पहले ही गुलाब सागर स्थित जूना दारू ठेका के नजदीक मियों की मस्जिद के पास में हज उमराह के लिए बनाए जा रहे खाने के समय गैस सिलेण्डर लीक होने से भीषण आग लगी थी। जिसमें एक महिला और बच्ची की मौत हो गई थी और 12 लोग दम घुटने एवं झुलसने से जल गए थे। हालांकि सात लोगों को छु़ट्टी भी दे दी गई। दो का अभी उपचार जारी है।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।