डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान,गलत इंजेक्शन लगाने से मौत की आशंका

  • डॉक्टर फरार
  • पुलिस ने सीज किया अवैध क्लिनिक
  • डॉक्टर झोलाछाप होने का संदेह

जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान,गलत इंजेक्शन लगाने से मौत की आशंका। शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक क्लिनिक में डॉक्टर द्वारा लगाए गए गलत इंजेक्शन के कारण महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी डॉक्टर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने इस अवैध क्लिनिक को सीज कर दिया है।

हालांकि तबीयत बिगड़ने पर महिला को उसके परिजन व डॉक्टर खुद एक निजी अस्पताल लेकर गए थे लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर कुछ वहां हंगामा भी हुआ।

इसे भी पढ़िए – स्पा सेंटर के नाम पर अवैध वसूली के लिए धमकाने का आरोप

जानकारी के अनुसार जनता कॉलोनी निवासी रशीदा बानो (38) सर्दी-जुकाम होने पर नाड़ी चौक, मदेरणा कॉलोनी स्थित एक क्लिनिक पर इलाज करवाने गई थी। क्लिनिक पर बैठे डॉक्टर नारायण राम ने रशीदा बानो को किसी तरह की जांच किए बिना इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के कुछ मिनट बाद ही रसीदा बानो की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने पर नारायण राम घबरा गया और उसे महामंदिर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल लेकर गया।

श्रीराम हॉस्पिटल में डॉक्टर ने रशीदा बानो को चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डॉक्टर वहां से भाग गया। परिजनों द्वारा सूचना देने पर मृतका के रिश्तेदार व परिचित अस्पताल पहुंचे और मौत को लेकर हंगामा करने लग गए। हंगामा की सूचना मिलने पर नागौरी गेट थानाधिकारी शेफाली अस्पताल और उसके बाद डॉक्टर की मेडिकल स्टोर पर पहुंची। तब वहां ताला लगा हुआ था।

यह मेडिकल स्टोर माता का थान थाना क्षेत्र में आता है इसलिए माता का थान थाने को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उस क्लिनिक को सीज कर दिया।

मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा अवैध क्लिनिक
बताया जाता है कि डॉक्टर नारायण राम मेडिकल स्टोर की आड़ में कई सालों से अवैध क्लिनिक संचालित कर लोगों का इलाज कर रहा था। साथ ही बिना किसी डिग्री के मरीजों को अंग्रेजी दवाई दे रहा था। इसकी शिकायत पहले भी स्थानीय निवासियों द्वारा की गई थी लेकिन बिना किसी डर के यह डॉक्टर मरीज की जान से खिलवाड़ करता रहा और आखिर रशीदा बानो की जान इस डॉक्टर के इंजेक्शन ने ले ली। नारायण राम ने डॉक्टरी की डिग्री ले रखी थी या नहीं इस बारे में पुलिस की तरफ से अग्रिम जांच की जा रही है।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।