स्पा सेंटर के नाम पर अवैध वसूली के लिए धमकाने का आरोप
केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),स्पा सेंटर के नाम पर अवैध वसूली के लिए धमकाने का आरोप। शहर के सरदारपुरा प्रथम सी रोड पर एक स्पा सेंटर को चलाने के नाम पर अवैध वसूली के लिए धमकाने का आरोप संचालक की तरफ से लगाया गया है। कुछ युवकों को नामजद कर पुलिस ने अब जांच आरंभ की है। जांच एसआई दीपलाल की तरफ से की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि मगजी की घाटी मंडोर निवासी भवानी शंकर खींची पुत्र जसराज खींची ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह सरदारपुरा प्रथम सी रोड पर माउण्टेन द लग्जरी स्पा सेंटर का संचालन करता है। जहां कुछ दिन पहले तीन युवक मनीष, कपिल और विक्रम आदि आए थे।
इन लोगों ने स्टाफ के साथ उसे धमकाया कि स्पा चलाना है तो रुपए देने होंगे। अवैध रूप से वसूली के लिए धमकाया गया। उसे जानमाल से हाथ धोने का बोला गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर सरदारपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है। कितने रुपयों की डिमाण्ड की फिलहाल पुलिस ने इस बारे में जानकारी होने से इंकार किया है। जांच एसआई दीपलाल कर रहे है।