चांदपोल जोगमाया मंदिर में होमाष्टमी पर हवन संपन्न
जोधपुर(डीडीन्यूज),चांदपोल जोगमाया मंदिर में होमाष्टमी पर हवन संपन्न। दुर्गाष्टमी पर शनिवार को चांदपोल दरवाजे से सटे शहरपनाह की ओट में प्राचीन जोगमाया मंदिर में हवन-पूजन और विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
इसे भी पढ़िए – डीआरएम त्रिपाठी ने किया जोधपुर-भीलड़ी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
मंदिर व्यवस्थापक राजकुमार जोशी ने बताया कि इस अवसर पर पंडित अश्विनी ओझा के सानिध्य में गणपति-गौरी पूजा के पश्चात आयोजित हवन में यज्ञनारायण- संतोष जोशी,प्रशांत-एडवोकेट निक्की व्यास व ओमप्रकाश शर्मा ने आहुतियां देकर विश्वकल्याण की कामना की। पूर्णाहुति व पूर्ण आरती के दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।
