बस में यात्री के बैग से एक किलो चांदी और दो तोला सोने के आभूषण चोरी

जीरो नंबर एफआईआर भेजी सिरोही

जोधपुर(डीडीन्यूज),बस में यात्री के बैग से एक किलो चांदी और दो तोला सोने के आभूषण चोरी।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से बस में सवार एक यात्री के बैग से एक किलो चांदी और दो तोला स्वर्णाभूषण के साथ सात हजार रुपए पार हो गए। वह सिरोही के बरसीन गांव पहुंचा तब उसे घटना का पता लगा। पीडि़त ने यहां पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में प्राथमिकी दी। मगर बाद में बिना नंबरी एफआईआर को सिरोही के पालड़ी एम थाना भेजा गया।

इस ब्ल्यू लाइन को क्लिक कीजिए – अवैध शराब बरामद, आधा दर्जन लोगों को पकड़ा

पुलिस के अनुसार दरअसल गुजरात के मेहसाना जिले के थानाबी डिवीजन के राघनपुर चौकड़ी निवासी मुकेश चौधरी पुत्र कसना राम चौधरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 15 मार्च की रात्रि के समय वह जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से एक बस में सवार हुआ था। जहां अगले दिन सुबह सिरोही के बरसीन गांव पहुंचा तो पता लगा कि उसके बैग से एक किलो चांदी,2 तोला सोना और सात हजार रुपये की नकदी गायब है।

इस पर नजदीक के पुलिस स्टेशन गया। मगर वहां से बाद में उसने एफआईआर जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दी। मगर घटनास्थल सिरोही जिला होने पर पालड़ी एम थाने में यह एफआई आर भेजी गई है। संभवत: रात को बस में उसे नींद आई और कोई यात्री बैग से स्वर्णाभूषण के साथ नगदी चुरा ले गया। फिलहाल मामले में पड़ताल जारी है।